गायब हुए छात्र मदनमहल स्टेशन मे मिले :स्कूल का नहीं किया था होमवर्क ;शिक्षक के डर से नहीं लौट रहे थे घर

जबलपुर यस भारत |माढोताल थाना अंतर्गत करमेता स्थित प्राइवेट स्कूल से गायब हुए सातवीं के दोनों छात्रों को पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद मदन महल रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया है |दोनों सकुशल है जिन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया है|
थाना प्रभारी रीना पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करमेता स्थित स्कूल से दो नाबालिग छात्र गायब हुए थे पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया था| मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को मदन महल स्टेशन से दस्तयाब किया गया है पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने स्कूल का होमवर्क नहीं किया था जिसके चलते शिक्षक के डर से वह घूमते घूमते मदन महल स्टेशन पहुंचे जहां से मैन स्टेशन भी गए और लौटकर फिर मदन महल स्टेशन पहुंचे यहां से पुलिस ने उन्हें स्कूल यूनिफार्म से पहचान लिया जिन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है|