देश

गत वर्ष के आकड़े के पार पहुंची खरीदी, अब राशि लेने के लिए किसानों की लग रही कतार, बैंकों में किसानों की भीड़, दिन-दिन भर करना पड़ता है इंतजार,

कटनी, यशभारत। खरीफ उपार्जन में खरीदी का आंकड़ा पिछले वर्ष को पार करने के साथ ही अब राशि लेने के लिए बैंकों में किसानों की कतार लग रही है। भुगतान के लिए अन्नदाताओं को इंतजार भी करना पड़ रहा है। 975.58 करोड़ में ऋण राशि 18.50 करोड़ है जिसमें अभी तक 476.11 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। 441.47 करोड़ रुपए का शेष भुगतान है। अधिकारियों ने बताया कि जिस हिसाब से राशि आ रही है उस हिसाब से किसानों को भी प्रत्येक जगहों पर भुगतान किया जा रहा है, फिलहाल कहीं पर किसी तरह की परेशानी नहीं है।

जिले के 89 केंद्रों में 47 हजार से ज्यादा किसानों ने बेची उपज

जिले के 89 केंद्रों में इस खरीफ उपार्जन में 53 हजार 193 किसानों ने उपज बेचने के लिए पंजीयन कराए थे। इसमें अभी तक 47 हजार 977 किसान उपज बेच चुके हैं। इस तरह से अभी तक 3 लाख 98 हजार 949 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। पिछले वर्ष 44 हजार किसानों ने 3 लाख 97 हजार 864 मीट्रिक टन धान उपज बेची थी। इस बार अनुमानित लक्ष्य 4 लाख 50 हजार मीट्रिक टन धान का रखा गया है। 23 जनवरी तक खरीदी होनी है। ऐसे में अधिकारी कह रहे हैं कि इसके आसपास खरीदी का आंकड़ा पहुंच जाएगा। अब धान खरीदी के मात्र 2 दिन ही शेष बचे है। 23 जनवरी को उपार्जन केंद्र क्लोज कर दिए जायेंगे।

परिवहन पर अधिक फोकस कर रहे

खरीदी का आंकड़ा संतोषजनक स्थिति में पहुंचने के साथ-साथ अब परिवहन पर विभाग का खास फोकस है। जिससे कि समय पर उपज को गोदामों में पहुंचाया जा सके और उसी हिसाब से किसानों को भुगतान भी हो सके। वर्तमान समय में कई खरीदी केन्द्रों में दर्जनों ट्रक पहुंच रहे हैं।

इनका कहना है

धान का किसानों को लगातार भुगतान किया जा रहा है। किसी भी शाखा में कोई परेशानी नहीं है। विभागीय अधिकारियों की पूरी कोशिश होती है कि बैंक में आने वाले प्रत्येक किसानों को राशि मिले। –
राजेश जैन, प्रबंधक, जिला
सहकारी बैंक कटनीScreenshot 20250121 171140 Drive2 1

Screenshot 20250121 170904 WhatsApp2 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu