गजरथ मेला से लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा : हादसे में खुल गया सिर, मौत

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा में गजरथ मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार युवक को बेलगाम ट्रक रौंदता हुआ फरार हो गया। हादसा बिलपठार में दरमियानी रात करीब 12 बजे घटित हुआ। हादसे के दौरान युवक बाइक समेत उछलकर रोड के उस पार जा गिरा। जिससे सिर, रोड से सीधे टकराकर खुल गया। आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस जिसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार संतोष मल्लाह उम्र 21 वर्ष निवासी इंद्रा आवास झंासीघाट ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी अनिल मल्लाह तथा सूरज मल्लाह के साथ गजरथ मेला देखने शहपुरा आया था। मेला देखने के बाद वापस झांसीघाट अपने घर जा रहा था, अनिल मल्लाह भी अपनी बाइक से साथ में ही चल रहा था। वह अपनी बाइक में सूरज मल्लाह के साथ जा रहा था । दरमियानी देर रात बिलपठार की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70 एचटी 3276 के तेज रफ्तार वाहन चालक ने अनिल मल्लाह की बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में अनिल बाइक सहित सहित गिर गया । जिसे सिर में गंभीर चोट आ गई। अनिलउम्र 20 वर्ष को इलाज के लिए तत्काल शहपुरा अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कार्रवाई कर, पीएम हेतु भिजवाते हुये, आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।