खौफनाक वारदात : पहले पापा ने बहस की, फिर मां को कुल्हाड़ी से मार दिया : 11 साल की बेटी की आंखों के सामने हत्या, चरित्र शंका में पति ने ली जान

सतना यश भारत। मझगवां थाना क्षेत्र के हिरौंदी कठौता गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को सन्न कर दिया। 35 वर्षीय पुष्पा सिंह गोंड़ की उसके पति भालचंद गोंड़ ने घर में ही कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
आरोप है कि भालचंद को लंबे समय से अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। बुधवार को एक बार फिर दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई और गुस्से में आकर भालचंद ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से तीन वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
11 साल की बेटी ने बताई दिल दहला देने वाली सच्चाई
घटना के समय दंपति की बड़ी बेटी मानसी सिंह (11) घर में मौजूद थी। वह कक्षा 6 की छात्रा है। मासूम बच्ची ने पुलिस को बताया, “पापा ने मम्मी से बहस की और फिर गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। तीन बार मारा। मम्मी बहुत चिल्लाई, लेकिन पापा नहीं रुके।”
तीन बच्चों की मां थी पुष्पा, 2014 में हुई थी शादी
पुष्पा और भालचंद की शादी फरवरी 2014 में हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं – मानसी (11), एक बेटा (9) और सबसे छोटी बेटी (4 वर्ष)। परिवार ग्रामीण जीवन जी रहा था, लेकिन घरेलू विवाद लगातार बने रहते थे।पुष्पा का मायका मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत सेमरिया चाभर गांव में है।
हत्या के बाद खुद पुलिस को किया फोन
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने खुद मझगवां थाने में फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब बच्चियों के बयान, कॉल डिटेल्स और पारिवारिक इतिहास के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में भालचंद ने चरित्र शंका को हत्या की मुख्य वजह बताया है।







