खमरिया और बरेला के जंगलों में पकडी गई शराब फैक्ट्री 2 सौ लीटर के 67 ड्रम सहित 4 सौ लीटर लाहन किया जब्त

जबलपुर,यशभारत। शहर में मादक पदार्थो के अवैध व्यापार पर लगाम लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा लगातार प्रयास कर रहे है, जिसमें उनके मार्गदर्शन में विभिन्न थानों को सफलता भी मिल रही है, इसी कडी में आज बरेला एवं खमरिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना बरेला अंतर्गत घुग्गू टोलाए खरहा घाटए जैतपुरी एवं थाना खमरिया अंतर्गत पारस पानीए भोलक घाट के जंगलों में दबिशए कच्ची शराब उतारने हेतु 200 लीटर के 67 ड्रम में भराए13 हजार 400 लीटर लाहन जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर इन स्थानेां पर अवैध शराब के व्यापार की खबरें लगातार सामने आ रही थी जिसमें एसपी सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और सूचनाकर्ता के बताई जगहों पर पुलिस ने दबिश जब दी तो देखते ही उनके होश उड गये यहां बडे पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस को देखते ही यहां पर काम करने वाले लोगों में भगदड की स्थिति निर्मित हो गयी। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं अवैध शराब के निर्माण में उपयोग किये जाने वाले कच्चे माल को भी जब्त कर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्षेत्रवासियों ने की थी शिकायत
बताया जाता है कि पुलिस के पास उक्त स्थानों पर लगाातार जहरीली शराब बनाये जाने की खबरें आ रही थी जिसमें क्षेत्रीयजनों ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर उक्त अवैध शराब के व्यापार को खत्म करने की गुहार भी लगाई थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा दो टीमों का गठन कर योजनाबद्व तरीके से इन स्थानों पर छापा मारा और रंगें हाथों शराब के अवैध व्यापार के कारोबार का भंडाफोड कर दिया।