
ग्वालियरl ग्वालियर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि आरोपियों ने क्राइम सीरियल देखकर हत्या की वारदात को अंजाम दियाl जब सड़क हादसा मान कर चल रही पुलिस ने जांच की तो पता चला मामला हत्या का निकला। 4 मार्च को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार ज्योतिषाचार्य को टक्कर मार दी थी। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस इसे हिट एंड रन केस मानकर चल रही थी। इसी दौरान नहर में मिली बोलेरो ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।
दरअसल, जब पुलिस ने हादसे के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उन्हें बिना नंबर प्लेट की बोलेरो दिखी, जो घटनास्थल के तुरंत बाद गुजरी थी। घटना के तीन दिन बाद एक बोलेरो करहिया इलाके की नहर में मिली। गाड़ी में कोई नहीं था और न ही नहर में कोई शव मिला।
जांच में सीसीटीवी फुटेज में दिखी गाड़ी और नहर में मिली बोलेरो एक ही पाई गई। यहां से पुलिस ने हत्या के एंगल पर जांच शुरू की। पता चला कि हत्या की साजिश करने के लिए आरोपियों यूट्यूब पर क्राइम सीरियल्स देखे थे।
ऐसे की वारदात
डबरा के इटायल निवासी कमल किशोर रावत की बेटी ने भगवत आचार्य के साले कुलदीप शर्मा से लव मैरिज की थी। इस शादी से नाराज कमल किशोर रावत ने भगवत आचार्य को जिम्मेदार ठहराया।
कमल किशोर रावत, नीतेश रावत, सूरज रावत और अन्य आरोपियों ने छह दिन तक भगवत आचार्य की रेकी की। उनके आने-जाने का समय नोट किया। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए इंटरनेट पर क्राइम सीरियल देखे और एक परफेक्ट रोड एक्सीडेंट की योजना बनाई। 4 मार्च को हाईवे पर बोलेरो से भगवत आचार्य को टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया l