कोषालय में फर्जी बिलों से 28 लाख का गबन पूरे मामले का मास्टर माइंड निकला बाबू
कटनी। कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषालय कार्यालय में 28 लाख रूपए के गबन की खबर से हडक़ंप मच गया। जिला कोषालय अधिकारी ने सोमवार को जैसे ही पुलिस अधीक्षक को कोषालय से 28 लाख रूपए हैक किए जाने की सूचना दी, वैसे ही जिला प्रशासन व पुलिस मोहकमें में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने तत्काल मामले की जानकारी कलेक्टर अवि प्रसाद को देकर जांच शुरू करवाई तो यह मामला गबन और पूरे मामले का मास्टर माइंड कोषालय का एक बाबू निकला। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि पुलिस ने बाबू को हिरासत में लेकर पूछताछ की और गबन की गई 28 लाख रूपए की रकम को बरामद करने की प्रक्रिया शुरू की। जिसमें पुलिस की कई टीमों को लगाया गया। पुलिस की टीमों ने झांसी, अहमदाबाद सहित देश के कई शहरों में मामले से जुड़े बिंदुओं की जांच करते हुए अधिकांश रकम को बरामद करने में सफलता भी प्राप्त कर ली है।वहीं सूत्रों की माने तो आरोपी बाबू ने एक ही बिल डूप्लीकेट कापी करके रकम में फर्जीवाड़ा किया था। बहरहाल मामले में आरोपी बाबू के विरूद्ध एफआइआर दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने बताया कि पूरे मामले का खुलासा कल शुक्रवार को पत्रकारवार्ता आयोजित कर किया जाएगा।