केंट चोरी का खुलासा : बेटी को प्रेमजाल में फं साकर घर में ही करवाई थी चोरी
केंट थाना पुलिस ने आरोपी से बरामद किया चोरी का सामान

जबलपुर,यशभारत। पहले तो घर की बेटी से आरोपी ने दोस्ती की फिर उसके माध्यम से घर की पैतृक सम्पत्ति चुराई और उसे गिरवीं रख दिया। मामला केंट थाने में पिछले दिनों चोरी का है। जहां सदर स्थित बंगला नम्बर पांच में 33 बर्षिय हितेश कुमार वकलवार रहते है। जिसकी दोस्ती आसिफ नाम के लड़के से हो गई थी। आसिफ ने बातों ही बातों में उससे परिवार की सम्पत्ति के बारे में पता किया और बड़ी ही चालाकी से उससे अपने ही घर में चोरी करवाने को मजबूर किया।
लड़की ने घर में चोरी कर, कीमती सामान आसिफ को लाकर दिया जिसको आसिफ द्वारा डेढ लाख रूपयों में गिरवीं रख दिया गया। लेकिन बाकलवार परिवार को जैसे ही सम्पत्ति की चोरी की जानकारी लगी तो उन्होने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कर कराई। मामले की छानबीन में यह तथ्य सामने आए कि घर के ही किसी सदस्य द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया होगा और जब पुलिस ने पूछताछ की तो घबराकर बेटी ने सारा मामला पुलिस के सामने उजागर कर दिया। पुलिस ने आरोपी आसिफ को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ सामान उसके द्वारा डेढ़ लाख रूपये में गिरवीं रख दिया गया है। वही आसिफ की निशानदेही पर पुलिस ने करीब तीन लाख रूपये कीमत का सामान आसिफ के घर से बरामद कर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।