जबलपुर
हाईटेंशन विद्युत लाइन में झुलसा मजदूर, मौत

तीन मंजिला मकान में कर रहा था शेड निर्माण का काम
बरेला थाना क्षेत्र में हादसा
जबलपुर,यशभारत। बरेला रोड स्थित एक मकान में शेड निर्माण के दौरान मजदूर हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरेला बड़ा महादेव मंदिर निवासी मजदूर राकेश विश्वकर्मा गुरूवार दोपहर करीब ढाई बजे अन्य मजदूरों के साथ अनिल साहू के मकान में शेड निर्माण का काम कर रहा था। इस दौरान राकेश लोहे का पाइप ले जा रहा था जो कि बाजू से गुजरी हाईटेंशन विद्युत लाइन से जा टकराया ।जिससे वह करंट से बुरी तरह झुलस गया। और फिर उसकी मौत हो गई।
०००००००००००००
०००००००००००