जबलपुरमध्य प्रदेश
कुंडम में मिली युवक की जली हुई लाश : क्षेत्र में हड़कंप
नहीं हो सकी शिनाख्त, मामले की जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। कुंडम के ग्राम तोरी के पास एक खेत में एक युवक की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम तोरी के तालाव के पास, खलिहान के सपीम एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जिसकी उम्र करीब 35 से 40 साल है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक विक्षिप्त था और यहां ठंड से बचने के लिए आग सेंक रहा था, जिसके चलते वह आग के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गयी। आसपास के अन्य गांवों के निवासियों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की जाचं जारी है।