जबलपुरमध्य प्रदेश

कुंडम में बेकाबू बाइक से गिरी महिला की मौत : दशगात्र कार्यक्रम से लौट रही थी घर, बहक गयी बाइक

जबलपुर, यशभारत। कुंडम के कुंदवारा मोगानाला में तेज रफ्तार बाइक से गिरकर एक महिला की दर्दनक मौत हो गयी। दरअसल महिला अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से रांझी दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने गयी थी। जहां से वह घर लौट रही थी। तभी रास्ते में बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया। आनन-फानन में महिला को मेेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, बाइक चालक के खिलाफ मामला कायम कर जांच में लिया है।

पुलिस ने मामले में पतासाजी की तो रामकिशन पिता मंगल प्रसाद चौधरी 27 साल पिता स्व. रामकिशन चौधरी 39 साल दोनों निवासी ग्राम सहजपुरी बघराजी ने बताया कि रांझी से दशगात्र कार्यक्रम के बाद घर वापस आ रहे थे। सुनील चौधरी बाइक में सरस्वती बाई चौधरी पति स्व. रामभजन चौधरी 35 वर्ष ग्राम सहजपुरी थाना कुण्डम को बैठाकर चला रहा था। कुंदवारा मोगानाला के आगे बम्बूप्लांट पुलिया के पास बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएस 9081 को सुनील लहराते हुए चला रहा था, तभी पीछे बैठी सरस्वती बाई चौधरी झोका खाकर बाइक के नीचे रोड पर गिर गई। जिसकी मेडिकल केजुअल्टी में मौत हो गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button