जबलपुरमध्य प्रदेश
किचिन की वेंटीलेशन तोड़कर चोरी : जेवरात और नगदी साफ कर शातिर चोर हो गए फुर्र

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के जयभीमनगर में चोरों ने किचिन के वेंटीलेशन की रॉड निकाली और फिर दरबाजा लॉक कर आराम से चोरी की और फु र्र हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़ता अपने मां के घर गयी हुई थी और जब वापस लौटी तब तक घर की अलमारी से जेवरात और नगदी साफ हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमती शिखा गुप्ता 34 वर्ष निवासी जयभीमनगर ने बताया कि ताला लगाकर अपनी मां के घर दीक्षितपुरा चली गयी थी। जहां से से वापस आई तो देखा कि गेट अंदर से बंद था। दरबाजे में धक्के मारकर खोला तो देखा कि किचिन के उपर बनी वेंटीलेशन की रॉड टूटी हुयी थी । आलमारी के पल्ले खुले थे और सोने का मंगलसूत्र एवं 5 हजार रूपये गायब थे।