कलेक्टर खुद के कार्यालय की गंदगी देख भड़के : सभी कार्यालयों का किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को लगाई फटकार


जबलपुर, यशभारत। जिले भर में स्वच्छता पर फ ोकस कर रहे कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी आज शुक्रवार को अपने ही दफ्तर कलेक्ट्रेट की अव्यवस्थाएं और गंदगी देख भड़क गए। आज सुबह कलेक्टर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान वकीलों के बैठने वाले शेड, आयुष विभाग के सामने पार्किंग, पीछे गंदगी का अम्बार, परिसर के बाहर चाय- पान के ठेले वालों द्वारा की जा रही अव्यवस्था, आदिम जाति विभाग के संभागीय दफ्तर के सामने और पीछे कलेक्ट्रेट से जुड़े परिसर की गंदगी आदि ने कलेक्टर का माथा ठनका दिया। भ्रमण के दौरान ही कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को बुला कर फ टकार लगाई और तत्काल ही व्यवस्थाएं सुधारने दिशा-निर्देश जारी किए। दरअसल कलेक्टर परिसर में आयुष विभाग के पीछे गंदगी का अम्बार, सामने पार्किंग की अव्यवस्थाएं, बाहर पीएसएम के सामने मेन रोड पर चल रहे चाय-पान के ठेलों के कारण लगी भीड़ और बेतरतीब खड़ी गाडिय़ों को देख कलेक्टर नाराज हो गए। उधर इसी तरह रजिस्ट्री कार्यालय के आसपास लगी भीड़ और बेतरतरीब गाडिय़ां पार्क होने तथा फैली गंदगी देख कलेक्टर नाराज हुए। कलेक्टर ने मौके पर ही चपरासी, नाजिर, ड्यूटी से संबंधित कर्मचारियों और होमगाड्र्स की क्लास लगा डाली। इसी के साथ यहां कलेक्ट्रेट के गार्डन की हालत देख भी कलेक्टर ने असंतोष जाहिर किया। नाराज कलेक्टर ने यहां होमगार्ड और अन्य सुरक्षा कर्मचारियों के अलावा स्टाफ को भी फ टकार लगाई। कलेक्टर ने कहा परिसर में आने-जाने वालों पर नजर रहनी चाहिए। इसके अलावा कहां क्या चल रहा है यह देखना भी स्टाफ की जिम्मेदारी है। परिसर के भीतर फैली गंदगी और रजिस्ट्री विभाग, आयुष कार्यालय, वकीलों के
शेड, लोकसेवा केंद्र के आसपास बेतरतीब गाडिय़ां कैसे खड़ी हैं। बाहर चाय-पान के ठेले वाले कैसे जमे हुए हैं। इस दौरान कलेक्टर ने नाजिर तपन मोदी को सारी अव्यवस्थाएं सुधारने और गंदगी साफ कराने कहा है। साथ ही नाजिर से यह भी कहा कि क्रियान्वयन में कोई दिक्कत है तो डायरेक्ट मुझे बताया जाए।