कलेक्टर की सार्थक पहल: विक्टोरिया-मेडिकल और एल्गिन में नहीं आएगी खून की कमी
2 हजार यूनिट ब्लड की कमी को दूर करने 7 सितंबर को मेगा रक्तदान शिविर
जबलपुर, यशभारत। खून की आवश्यकता प्राय: मरीजों को पड़ती है, इसको लेकर परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दलालों के चक्कर और अच्छा-खासी रकम खर्च करने के बाद भी पर्याप्त मात्रा में रक्त नहीं मिल पाता, परिजनों की इन सब परेशानियों को देखकर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने एक अनूठी और सार्थक पहल शुरू की है। हालांकि पहल पुरानी है लेकिन तरीका थोड़ा नया है।
बताया जा रहा है कि विक्टोरिया, मेडिकल और एल्गिन अस्पताल में प्रत्येक माह 2 हजार यूनिट रक्त की जरूरत रहती है लेकिन तीनों अस्पतालों में इतना ब्लड नहीं रहता है। सरकार के तीनों अस्पताल में हमेशा ब्लड बैंक बना रहा है इसके लिए कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी और रेडक्रास सोसयाटी के संयुक्त प्रयास से 7 सितंबर को 11 स्थानों पर मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शहर में पहली बार ऐसा शिविर आयोजित होगा
रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित ने बताया कि रक्तदान शिविर तो बहुत आयोजित हुए हैं लेकिन इस तरह का मेगा शिविर पहली बार आयोजित हो रहा है। रेडक्रास सोसायटी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की कोशिश रहेगी यह शिविर प्रत्येक माह आयोजित हो।
इन स्थानों पर लगेगा शिविर
डॉक्टर सुनील मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम, ग्लोबल, ज्ञानगंगा, तक्षशिला, सेंट अलॉयससि, मानस भवन, नगर निगम,हाईकोर्ट बार काउंसिल और साइंस कॉलेज में 7 सितंबर को सुबह 10 बजे से शिविर आयोजित होगा।
हर माह शिविर आयोजित हो ऐसा प्रयास हो
कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने यशभारत से चर्चा करते हुए बताया कि ब्लड की कमी दूर हो इसके लिए मेगा रक्तदान शिविर 7 सितंबर को 11 स्थानों पर आयोजित होगा। संभवत कोशिश ये रहेगी कि ये शिविर हर माह आयोजित हो जिससे ब्लड बैंकों में रक्त की कमी न हो।
2 हजार यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य
मेगा रक्त दान शिविर कॉडीनेटर डॉक्टर सुनील मिश्रा ने बताया कि जिला रेडक्रॉस समिति सात सितम्बर को जबलपुर में वृह्द स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करेगी। रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं तथा स्वयंसेवी, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से मानस भवन में आयोजित किये जाने वाले इस शिविर में लगभग 2 हजार यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।
शिविर को लेकर बैठक आयोजित हुई
कलेक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक में रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए रणनीति तैयार की गई तथा विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी एवं रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों से सुझाव लिये गये। कलेक्टर कायाज़्लय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार, डॉ. राजेश धीरावाणी, सौरभ बड़ेरिया, प्रदेश प्रबंध कायज़्कारिणी डॉ. सुनील मिश्रा सहित समिति के कार्यकारिणी समिति के सदस्य डॉ पवन स्थापक, चंद्रकुमार भनोत, बलदीप मैनी, डॉ राजेश मिश्र, डॉ अभिषेक दुबे, डॉ आकांक्षा शुक्ला, श्री सुधीर अग्रवाल, आनंद मिश्र, श्री नीरज वमाज़्, सुनील गर्ग आदि भी मौजूद थे।