मध्य प्रदेशराज्य

करेली-गाडरवारा मार्ग में धस गई पुलिया : बरमान-तेंदूखेड़ा मार्ग भी बंद

नरसिंहपुर, यशभारत। लगातार हो रही बारिश से पूरा जन जीवन प्रभावित हो गया है। तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर चल रहे है और कई जगह का संपर्क टूट गया है। करेली-गाडरवारा मार्ग पर स्थित बंदेसुर और बटेसरा के बीच बनी पुलिया बारिश के चलते धंस जाने के कारण मार्ग बंद हो गया है।  और कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क अन्य गांवों और मुख्यालय से टूट गया है।

जानकारी के अनुसार वाहन चालक बोहानी-सिहोरा मार्ग का उपयोग कर रहे है।

तेंदूखेड़ा क्षेत्र के जैतपुर, इमझिरा, डोभी, भामा, गंगई, मनकापुर, बिकोर, टेकापार का भी यातायात बाधित हो गया है। वहीं पांडाझिर नदी के पुल केऊपर पानी होने के कारण बरमान तेंदूखेड़ा सडक़ मार्ग बंद हो गया है। इमझिरा के समीप बरांझ नदी के पुल के ऊपर पानी हो जाने से सडक मार्ग बंद होने की जानकारी मिली है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आवागमन भी बंद हो गया है।

श्रीनगर से दर्जनों गांव का टूटा संपर्क

बीती रात से लगातार हो रही बारिश से नदी नाली उफान पर आ गए जिससे श्रीनगर से लगे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है बीती रात को मूसलाधार बारिश से श्रीनगर स्थित दतला नाला एवं ऊमर नदी  ऊफान पर आ जाने के कारण ग्रामीणों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा वहीं श्रीनगर से उमरिया मार्ग पर बन रहे पुल का काम धीमी गति के कारण पूरा नहीं हो पाया जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से 2 साल से भी ज्यादा समय से पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नगवारा-तरवारा रोड पर ऊमर नदी के पुल टूट जाने की भी आशंका बनी हुई है यह कभी भी पानी के कटाव में गिर भी सकता है कहीं कोई बड़ी दुर्घटना न घटे इसके लिए ग्रामवासियों ने जनप्रतिनिधियों एवं जिम्मेदारों से यह पुल निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं जाने की मांग की है। ऊपर नदी पर बने पुल का तेज बहाव से नुकसान की आशंका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button