कटंगी में भीषण हादसा, 2 की मौत 1 घायलः बाइक धू-धू कर जलने लगी तो इंडिगा कार के परखच्चे उड़े

जबलपुर, यशभारत। कटंगी के दमोह मार्ग में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजते हुए घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस को सूचना मिली कि कटंगी से लगभग 6 कि.मी. आगे दमोह रोड पर श्रद्धाधाम के सामने एक्सीडेंट होने तथा मोटर सायकिल में आग लगने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा, मोटर सायकिल में आग लगी हुई थी एवं एक इंडिगो कार क्रमंाक एमपी 22 सीए 5129 छतिग्रस्त हालत में खड़ी थी, मौके पर 3 लोग गम्भीर रूप से घायल मिले जिन्हें तत्काल एम्ब्यूलेंस से मेडिकल कालेज भिजवाया गया। मेडिकल कालेज में परिक्षण उपरांत डाक्टर द्वारा घायल आनंद प्रधान उम्र 20 वर्ष एवं महेश उम्र 18 वर्ष दोनेां निवासी ग्राम घाना थाना जबेरा जिला दमोह को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीसरे घायल बृजेश गौड़ उर्फ करिया उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम घाना थाना जबेरा जिला दमोह को हाॅस्पिटल में परिजनों द्वारा उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। घटित हुई घटना के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है।