एसपी ऑफिस रोते हुए पहुंची युवती ने कहा साहब मुझे है जान का खतरा
सत्यम जैन अखिलेश तिवारी आदित्य तिवारी तारु चंद्र खत्री कर रहे परेशान

जबलपुर यश भारत| आज मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एसपी ऑफिस पहुंची एक युवती ने शिकायती आवेदन देकर जान का खतरा बताया युवती का कहना है कि शहर के दबंग उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हो पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है|
जानकारी अनुसार शिल्पा शर्मा पिता प्रमोद शर्मा ने बताया कि आईटीआई जबलपुर की निवासी है और वह प्राइवेट जॉब कर गुजर-बसर कर रही है लेकिन शहर के सत्यम जैन अखिलेश तिवारी आदित्य तिवारी तारु चंद्र खत्री द्वारा उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है इतना ही नहीं पीड़ित युवती ने रोते हुए एसपी साहब को बताया कि वह जॉब करती है आते जाते उसे कभी भी कुछ भी हो सकता है और इन दबंगों से उसके परिवार को भी खतरा है पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है|
फूफाजी हड़पना चाहते है मकान
एसपी को शिकायत करते हुए युवती ने बताया कि फूफाजी अखिलेश तिवारी द्वारा मकान में कब्जा करना चाहते हैं इसलिए उसे और उसके परिवार को डराया धमकाया जा रहा है। युवती का कहना है कि फूफाजी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई बार पापा के साथ मारपीट की है परिवार को धमकाया है जिसकी अनेक शिकायतें थाने में की गई परंतु दबंगों पर कार्रवाई नहीं हुई।






