एडीजी का एसपी ऑफिस का निरीक्षण जनता को बेहतर सेवा मिले, जहां कमी है उसे दूर किया जाए: उमेश जोगा

जबलपुर, यशभारत। एडीजी उमेश जोगा आज सुबह अचानक पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर पहुंचे। वार्षिक निरीक्षण के तहत उमेश जोगा ने पुलिस कप्तान सहित तमाम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता को बेहतर सेवा देना हमारा लक्ष्य है, जहां पर हम कमजोर है उसको दूर करने का प्रयास किया जाए। एडीजी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जिले में पुलिस बल की कमी है, जैसे की रिपोर्ट मिली है कि 600 आरक्षकों की जबलपुर को जरूरत है और यह समस्या इसलिए बनी है क्योंकि आरक्षकों का प्रमोशन हुआ है और नई भर्तिंयां नहीं हुई है। फिर भी पुलिस का प्रयास हमेशा यही रहता है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, अमन-शांति बनी रहे इसके लिए समस्त पुलिसकर्मी पूरी मेहनत से काम करते हैं। निरीक्षण के पहले एडीजी उमेश जोगा ने आज एसपी कार्यालय पहुंचे जहां सूबेदार योगेश चौकसे सहित गार्ड ने सलामी दी। इस दौरान श्री जोगा ने सभी मिलकर सवाल और शिकायतें पूछीं। एसपी ऑफिस के रीडर सेक् शन, टीए साखा और शिकायत साख का निरीक्षण किया और मौके पर निर्देशित किया।

नक्शों का निरीक्षण
जिले के पदस्थापना, बल की कमी, महिला अपराधा, मर्डर आदि अपराधों के 92 नक्शों का आज एडीजी उमेश जोगा ने निरीक्षण किया और जहां बल बढ़ाना है, अपराधों पर अंकुश लगाना है, बल की कमी के कारणों और हत्या सहित महिला संंबंधी अपराधों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए। उक्त नक्शे एक दिसंबर 2021 से 30 नंवबर 2022 तक के थे। जिन्हें समय-समय पर अपडेट किया जाता है। शहर में घटित हो रहे अपराधों और अधिकारियों सहितकर्मियों के बल को यह नक्शे इंगित करते है। निरीक्षण के दौरान एएसपी गोपाल खांडेलकर, एएसपी प्रदीप शेंडे, समीर वर्मा, शिवेश सिंग बघेल, संजय अग्रवाल सहित डीएसपी अपूर्वा किलेदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।