एक ही परिवार से 7 लोगों की एक साथ उठी अर्थी : मंजर देखकर सभी की आंखें हो गई नम

दमोह यश भारत lदमोह के शोभा नगर में एक ही परिवार से 7 लोगों की अर्थी उठीं तो यह मंजर देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान श्मशान घाट पर पुलिस बल भी तैनात रहा। सातों चिताएं एक साथ जलीं।
मंगलवार को ट्रक-ऑटो की टक्कर में 9 लोगों की मौत हुई थी। इनमें पति-पत्नी और उनके बेटे समेत 7 लोग एक परिवार से थे।
ऑटो में 10 लोग सवार थे। 7 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। 3 लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया था। मंगलवार देर रात घायल महिला ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह एक और युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर 10 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक नशे की हालत में ट्रक दौड़ाता रहा। दमोह शहर से निकलते ही उसने शराब पी। आगे जाकर बांदकपुर रोड पर ऑटो को टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उसका नशा मंगलवार देर रात तक नहीं उतरा। इस घटना से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl