जबलपुर
मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावक , यूनिफॉर्म मेले का आज होगा समापन .The uniform fair will be concluded today.
यूनिफॉर्म मेले का आज होगा समापन
जबलपुर,यशभारत। अभिभावकों को रियायती दामों पर बच्चों के लिए यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के मकसद से कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर लेमा गार्डन गोहलपुर स्थित गारमेंट क्लस्टर में लगाए गए यूनिफॉर्म मेले का आज समापन किया जाएगा। गत दिवस यूनिफॉर्म मेला शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहा जिसमें बड़ी संख्या में शहर के अभिभावकों ने पहुंचकर रूचि दिखाई और अपने-अपने बच्चों के लिए यूनिफॉर्म खरीदी। विदित हो कि कलेक्टर द्वारा स्कूल संचालकों, ड्रेस विक्रेताओं के बीच की मोनोपॉली को खत्म करने ये यूनिफॉर्म मेला लगाया गया था इसके पहले भी कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जबलपुर के शहीद स्मारक परिसर में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था।
०००००००००००