जबलपुरमध्य प्रदेश
उधारी को लेकर 3 बदमाशों ने घेरकर युवक पर किया चाकुओं से वार : आधे घंटे तडफ़ने के बाद अस्पताल में किया भर्ती, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के बहना मोहल्ला में दरमियानी रात उधारी के पैसों को लेकर तीन बदमाशों ने एक युवक को दबोचकर पहले तो जमकर मारपीट की और फिर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर, मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त करीब आधा घंटे तक वहीं तडफ़ता रहा। आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूजल जैसवाल 19 वर्ष निवासी बहना मोहल्ला ने बताया कि हर्षित कैथवास, रोहित तेकाम, बच्चा ठाकुर ने एकराय होकर मारपीट कर दी और फिर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस जांच में जुटी है।