जबलपुरमध्य प्रदेश
उधारी के 200 रुपए मांगने पर चेहरे में घोंप दिया चाकू : लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा युवक
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में उधारी के 200 रुपए मांगना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब रुपए वापस मांगने पर आगबबूला आरोपी ने चेहर में चाकू मार दिया। गनीमत यह रही कि युवक की जान बची गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौकेे से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आसु कोल 22 वर्ष निवासी इमलहापुरा सिहोरा ने पुलिस को बताया कि रात में सुमित कोल घूमने के लिये मरघटाई तरफ लेकर गया । उसे सुमित कोल से उधारी के 200 रूपये लेना थे। उसने अपने उधारी के रूपये मांगे तो सुमित कोल गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो सुमित कोल ने चाकू से हमलाकर चेहरे में चोट पहुंचा दी और मौके से फरार हो गया।