जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ईओडब्ल्यू उज्जैन की कार्यवाही:पंचायत सचिव को 20000/- की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यश भारत।फरियादी लखन पिता रामचन्द्र चन्द्रवंशी निवासी ग्राम खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन को 11 फरवरी को शिकायत की गई कि ग्राम पंचायत खडोतिया का पंचायत सचिव ग्राम आबादी की जमीन पर लगभग 900 वर्गफीट के प्लॉट देने के एवज में 20000/- की रिश्वत की मांग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत की तस्दीक कराई गई। शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 14.02.2025 को ग्राम पंचायत खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन के पंचायत सचिव भरतलाल चौधरी निवासी ग्राम सिमलावदा जनपद पंचायत बडनगर जिला उज्जैन को ग्राम पंचायत खडोतिया में 20000 रू की रिश्वत लेते हुए EOW टीम द्वारा रंगे हाथो पकडा गया। उक्त कार्यवाही में श्री अजय कैथवास उपुअ, श्री अमित वटटी उपुअ, श्री अनिल शुक्ला निरीक्षक, श्रीमती रीमा यादव निरीक्षक, श्री अर्जुन मालवीय उपनिरीक्षक, श्री अशोक राव सउनि, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज सिरवईया, आरक्षक चन्द्रशेखर राय, भरत मण्डलोई, राकेश जटिया शामिल है। मौके पर कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu