ईंट-भट्टे में काम कर रहे अधेड़ ने लगाई फांसी : मानसिक तनाव में उठाया आत्मघाती कदम
जबलपुर यश भारत। चरगवां के भिडकी ग्राम के पास 45 वर्षीय अधेड़ फ ांसी के फं दे पर लटका हुआ मिला। जब आसपास के लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद घटनास्थल पर काफ ी भीड़ जमा हो गई । मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवरी ग्राम का रहने वाला 43 वर्षीय नेतराम उर्फ नीतू पिता सोखेलाल भुमिया अपने परिवार के साथ भिड़की ग्राम में किसी के यहां ईंट भट्टे में काम करता था वह काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। देर रात वह नाला की ओर गया हुआ था परिजनों ने सोचा कि शौच के लिए गया होगा, लेकिन अधेड़ रात भर घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों को इस बात की चिंता हुई इसी दौरान उनको सूचना प्राप्त हुई कि अधेड़ पेड़ से फ ांसी के फं दे पर लटका हुआ है । पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।