
इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री की कुर्सी क्या गई इमरान खान का बुरा वक्त शुरू हो गया। पाकिस्तान सरकार की सबसे बड़ी जांच एजेंसी स्नढ्ढ्र हीरों का एक हार गायब होने के मामले की जांच कर रही है। इसकी कीमत 18 करोड़ रुपए है। यह हार इमरान को तोहफे में मिला था। इसे सरकारी खजाने में जमा कराने की बजाय लाहौर के एक जौहरी को बेच दिया गया। इमरान के मंत्री खुद इसे बेचने गए थे।आरोप के मुताबिक, इमरान खान को मिला यह हार पूर्व विशेष सहायक जुल्फिकार बुखारी को दिया गया था, जिन्होंने इसे लाहौर के एक जौहरी को 18 करोड़ रुपए बेच दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच एजेंसी एफआईए ने इमरान खान के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक उपहारों को आधी कीमत देकर अपने पास रखा जा सकता है, लेकिन इमरान खान ने इसके एवज में कुछ लायक रुपए ही जमा किए। यह अवैध है। आपको बता दें कि इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने।