कश्मीर घाटी में सोमवार रात से हो रही बारिश और अगले 36 घंटे के हाई अलर्ट को लेकर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। फिलहाल यात्रियों के जत्थे बालटाल और पहलगाम में ही रोक दिए गए हैं। अब तक करीब 65 हजार श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को ही 6 हजार से ज्यादा यात्रियों का छठा जत्था जम्मू से रवाना हुआ था। यात्रा 11 अगस्त रक्षाबंधन यानी श्रावण पूर्णिमा तक जारी रहेगी।
उधर, सोमवार को ही अमरनाथ यात्रा से लौट रहे 50 साल के तीर्थयात्री को सेना के जवानों ने सुरक्षित निकाला। बरारीमार्ग के पास उनका घोड़ा असंतुलित होकर 100 फीट नीचे नदी की तरफ गिरा। गिरने से यात्री को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया।