अधारताल में रास्ता ना बताने पर चाकू से ताबड़तोड़ किए वार : पीडि़त अस्पताल में भर्ती, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल अंतर्गत चाकूबाजी का एक अनोखा मामला सामने आया। जहां स्कूटी सवार युवक और उसके साथी ने पीडि़त युवक को बीच रास्ते रोककर रास्ता पूछा। जब पीडि़त ने कहा कि उसे नहीं मालूम तो इस बात से आरोपी इतना आक्रोशित हो गया कि उसने जमकर गालीगलौच करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त को आनन फानन में तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सुमन ठाकुर 25 वर्ष निवासी अधारताल ने बताया कि उसके भाई शुभम ठाकुर ने फोन पर बताया कि राहुल कहार और उसके साथी धनी की कुटिया के पास मिले और दमोहनाका का रास्ता पूछा, जिनसे कहा कि नहीं मालूम किसी और से पूछ लो तो इसी बात पर राहुल कहार अपनी स्कूटी से उतरा और गाली गलौज करते हुये चाकू से हमलाकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।