अधारताल में घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस भरते आरोपी पकड़ा गया,कब्जे से 2 गैस सिलेण्डर बरामद
- 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 1 विधुत मोटर जप्त*
जबलपुर यश भारत| अधारताल के गुर्दा ग्राम में पुलिस ने घरेलू गैस सिलेंडर का वाहनों में उपयोग करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया जिसके कब्जे से दो सिलेंडर जप्त किए गए हैं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है|
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम गुर्दा में कयूम बाबा की मस्जिद के पास खुले मैदान में मोहम्मद इसराईल नाम का व्यक्ति अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में मशीन के द्वारा गैस भर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहॉ खुले मैदान में कच्ची सड़क के किनारे एक व्यक्ति बिना नम्बर की आटो में गैस भरते दिखाई दिया आटो चालक पुलिस को देखकर आटो लेकर भाग गया घेराबंदी कर गैस भरने वाले को पकड़ा, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह. इसराईल अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी लेमागार्डन गोहलपुर बताया, जिसके कब्जे से 2 गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 1 विधुत मोटर जप्त करते हुये आरोपी मोह. इसराईल के विरूद्ध धारा 285 भादवि एंव 3, 7 ई.सी.एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।