अतिरिक्त संचालक को छात्रों ने सौंपा ज्ञापन: छात्रों का भविष्य खराब न हो इसलिए कॉलेजों में बढ़ा दी जाए एलएलबी की सीटें

जबलपुर, यशभारत। छात्र संघ के द्वारा अतिरिक्त संचालक के ऑफिस में संचालक डॉ लीला भलावी को एलएलबी एवं एलएलबी के संकाय में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया कि काउंसलिंग के बाद भी बहुत से छात्र दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए जिले के समस्त विधि कॉलेज में एलएलबी एवं बी एल एल बी कि 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाए। अमन तिवारी ने बताया कि सभी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इससे बड़ी संख्या में छात्र दाखिला लेने से वंचित रह गए एलएलबी एलएलबी में सीटें बढ़ाने की आवश्यकता है। छात्रों ने बताया शिक्षा का अधिकार छात्रों का मौलिक अधिकार है लेकिन सीटें कम होने के कारण छात्रों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है एमपी सुरेंद्र यूनियन मांग करती है कि समस्त विधि कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाए। वर्तमान में कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है जिसके चलते मेरिट वाले छात्र भी एडमिशन से वंचित रह गए हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अभिषेक पांडे अमन तिवारी आकाश करे आदित्य चौरसिया विपुल पाठक रितिका साठी विनोद साहू अश्वनी जायसवाल संदीप साहू आदि छात्र उपस्थित थे।