हनुमानताल में चोर-पुलिस की कार्रवाई : जब पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर आरोपी को थकाया और फिर किया गिरफ्तार….

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में चोर और पुलिस का खेल देखने को मिला। जहां पुलिस को आता हुआ देखकर अवैध गैस रिफलिंग कर रहे आरोपी और ऑटो चालक, दोनों दौड़ पड़े। लेकिन पुलिस भी कहां मानने वाली थी। आखिर में पुलिस ने दोनों आरोपियों को दौड़ा-दौड़ा कर थकाया और फिर दबोच लिया।
जानकारी अनुसार प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सूचना मिली कि मक्का नगर में अननू उर्फ रिहान अवैध रूप से आटो में गैस रिफ्लिंग कर रहा है। सूचना पर पुलिस और क्राईम ब्रांच के बलराम पाण्डे द्वारा दबिश दी गयी जहॉ पुलिस को आता देख ऑटो चालक एवं गैस रिफ्लिंग कर रहा युवक भागने लगे घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। आरोपी अन्नू उर्फ रिहान उर्फ अनवार हुसैन 22 वर्ष निवासी मक्का नगर , आटो चालक बंटी उर्फ रफ ीक 22 वर्ष निवासी नेता कालोनी अधारताल को दबोचकर 1 तौल कांटा एवं एक्टीवा क्रमंाक एमपी 20 एसएन 9113 तथा आटो चालक से आटो क्रंमाक एमपी 20 आर 8669 जब्त कर कार्रवाई की गई।