स्कूटी की डिक्की में छिपा रखी थी 4 किलो चांदी : कार में मिले 76 हजार के कुर्ती और सरारा

कटनी, यशभारत। कोतवाली पुलिस ने मिशन चौक पर वाहनों की जांच करते समय एक स्कूटी की डिक्की से लगभग 3 लाख के चांदी के गहने और एक कार से 76 हजार की कुर्ती और सरारा बरामद किया।
थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि मिशन चौक पर विगत संध्या वाहनों की चेकिंग के दौरान एक्टिवा क्रमांक एमपी 21 जेडए 9857 के चालक जालपा वार्ड निवासी आर्यन सोनी को रोककर जब तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिक्की से 3 किलो 824 ग्राम वजनी चांदी के जेवर मिले।
इसी तरह कार चालक हर्ष मटानी मटानी को रोककार कर की तलाशी ली गई तो कार के अंदर लगभग 76 हजार रुपए कीमत के कुर्ती और सरारा पाया गया। वाहन चालकों के द्वारा जपती के उपरांत जप्त किए गए सामान के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद उन्हें कार्यवाही करते हुए सपोर्ट किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि कि आचार संहिता को देखते हुए पुलिस के द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को किसी भी सामग्री का परिवहन करते समय उसके दस्तावेज साथ रखना चाहिए ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।