सूखती फसल देख भी नहीं पसीजा विद्युत विभाग, एक माह से बिजौरी का ट्रांसफार्मर खराब
जिला कांग्रेस अध्यक्ष से मिले किसानों ने रोया दुखड़ा

कटनी। बड़वारा क्षेत्र में बिगड़ी विद्युत व्यवस्था से किसान हैरान एवं परेशान है। अपनी परेशानियों को लेकर किसानों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान से मुलाकात की है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने बताया कि बड़वारा के विलायत किला के समीप बिजोरी गांव में किसान किसानों के ऊपर संकट खड़ा हो गया है उन्होंने पानी की शुरुआत में धान का रोपा डाल दिया कुछ जगह रोपा लग गए उसके बाद करीब एक डेढ़ माह से बिजोरी गांव का ट्रांसफार्मर जल गया है
क्षेत्र के लोग बिजली विभाग के दफ्तर के रोज चक्कर लगा रहे हैं परंतु ट्रांसफार्मर का सुधार नहीं हुआ है । कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद से गुहार लगाई है कि किसानों की मूलभूत सुविधा हेतु बिजौरी गांव के ट्रांसफार्मर के सुधार हेतु बिजली विभाग को दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है