जबलपुरमध्य प्रदेश
सुपर मार्केट में लाखों की चोरी : पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के सुपर मार्केट स्थित ज्वेलरी शॉप के 10 तालों को कटर से काटकर अज्ञात आरोपियों ने लाखों के जेवरात और नगदी पार कर दी। जिसके बाद पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपियों को खंगाल रही है।
गौरतलब है कि सुपर मार्केट के पास गहनों का शो रुम है। जिसके संचालक सुनील कुमार जैन हैं। कल सुनील कुमार की बहन ममता जैन जो कि स्कूल संचालिका हैं वह जब स्कूल जा रही थी तो उन्होंने देखा कि उनके भाई की दुकान के ताले कटे हुए हैं। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत ही अपने भाई को दी। जानकारी लगते ही सुनील कुमार जैन मौके पर पहुंचे और फि र चोरी की सूचना लार्डगंज थाने में दर्ज करवाई। मौके पर पहुंचे एएसपी गोपाल खाण्डेल ने बताया कि दुकान के पीछे एक चैनल गेट है उसका ताला काटकर चोर अंदर गए हैं। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।