सांसद राकेश सिंह ने किया डुमना एयरपोर्ट निर्माण कार्यो का जायजा: 422 करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार बन रहा एयरपोर्ट
सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ हो रहा एयरपोर्ट का विस्तार

जबलपुर, यशभारत। लोकसभा मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह ने गुरूवार बजे डुमना एयरपोर्ट में पहुंचकर यहां पर चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यों व अवलोकन कर वे संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये इस दौरान उनके साथ पनागर विधायक इंदू तिवारी भी मौजूद रहे। सांसद श्री सिंह ने इस दौरान यहां चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की भी जांच की। डुमना एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट में जहां अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप विकास कार्य हो रहा है वही रनवे का विस्तार कार्य भी जारी है। इसी विस्तार के अतिरिक्त जमींन को भी उन्होने देखा इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद श्री सिंह ने कांग्रेस के कुछ विधायकों द्वारा भाजपा नेताओं से मेलजोल और मुलाकात पर दागे गये सवाल पर उनका कहना था कि सभी जनप्रतिनिधिगण लम्बे समय से राजनीति कर रहे है और एक दूसरे को भलिभांति जानते है जिनमें आपसी मित्रवत व्यवहार होना लाजिमी है इसका मतलब ये नहीं कि कांग्रेस के ये नेता भाजपा ज्वाईन कर रहे है।
भाजपा के लिए सकारात्मक माहौल है
इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा लगातार जनता के बीच आंदोलन और जनसम्पर्क करने के सवाल पर सांसद राकेश सिंह का कहना है कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास किया है और लोगों का विश्वास दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, वही भाजपा के लिये सकारात्मक माहौल है और मध्यप्रदेश में जब भी चुनाव होगें तो भारतीय जनता पाटीज़् की सरकार ही निश्चित तौर पर बनेगी
एयरपोर्ट में नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर
सांसद राकेश सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार और आधुनिककरण को लेकर जबलपुर एयरपोर्ट में नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट में अत्याधुनिक सिस्टम लगाए जाएंगेण् इसके साथ ही नया टमिज़र््नल और रनवे की लंबाई भी बढ़ा दी गई हैण् जिससे बड़े प्लेन आसानी से उतर सकेंगे और बड़ी एयरलाइंस अपनी सेवाएं दे सकेगीण् जबलपुर एयरपोटज़् के आधुनिकरण के लिए 422 करोड़ रुपए पूर्व में ही दिए जा चुके हैं और अब इसके आधुनिकरण का काम जून 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। डुमना एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके साथ ही डुमना एयरपोर्ट से मुम्बई और दिल्ली की उड़ानों बाद और नई उड़ानों की सौगात भी मिल सकती है। सांसद राकेश सिंह के इस निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी की तमाम अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी शामिल रहे।
