संजीवनी नगर में 22 लाख की धोखाधड़ी: फर्जी जमीन बेचकर लगाया चूना

जबलपुर यश भारत। संजीवनी नगर के गंगानगर मैं दो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर शातिर आरोपी ने 22 लाख रुपए हडप लिए| जालसाज ने दोनों को सीलिंग के जमीन दिखाई और अपनी बताकर बेचने के नाम पर एग्रीमेंट कर रुपए ले लिए| पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है |
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गंगानगर निवासी ओम प्रकाश चौधरी एवं धर्म प्रकाश राजपूत से गंगानगर निवासी बलराम पांडे ने बताया कि उसकी जमीन है | दोनों ने जमीन खरीदने के लिए सहमति जताई तो बलराम पांडे ने उन्हें 5000 फिट का एक प्लाट दिखाया और उसे अपना बताया| ओम प्रकाश चौधरी एवं धर्म प्रकाश राजपूत ने उक्त प्लाट खरीदने के लिए वर्ष 2020 में बलराम पांडे को 22 लाख रुपए देकर एग्रीमेंट कर लिया| इसके बाद बलराम पांडे दोनों से अलग थलग रहने लगा और रजिस्ट्री भी नहीं की| बाद में जब ओम प्रकाश चौधरी एवं धर्म प्रकाश राजपूत ने पतासाजी की तो पता चला कि बलराम पांडे ने जो प्लाट उन्हें दिखाया था, वह शिलिंग की जमीन है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है|