
जबलपुर, यशभारत। शहडोल से फरार कुख्यात आरोपी आजाद अली को जबलपुर की ओमती पुलिस ने जुलूस निकालते हुए दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ शहडोल पुलिस ने अनेक संगीन अपराधों में प्रकरण दर्ज कर, सरगर्मी से तलाश कर रही थी। लेकिन पुलिस को चकमा देकर आरोपी जबलपुर में भूमिगत था।
जानकारी अनुसार अवैध शराब तस्करी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखेबाजी के अनेक मामलों में शहडोल से फरार आरोपी आजाद अली को जबलपुर पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के बाद दबोच लिया। मौके पर शहडोल की पुलिस भी पहुंची है, जहां आरोपी को शहडोल पुलिस के सुपुर्द किया कर, कार्रवाई की जा रही है।