जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
विश्वविद्यालय छात्रावास के पास तेंदुआ की खबर से सनसनी : वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो) / डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रावास के पास तेंदुआ होने की खबर से सनसनी और दहशत का माहौल बन गया है। तेंदुआ होने की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी विभागीय अमले के साथ विश्वविद्यालय छात्रावास पहुंच गए हैं।
उपवन मंडल अधिकारी हेमंत यादव ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को बताया कि तेंदुआ की सूचना मिलते ही सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी से अपील की है छात्रावास एवं अन्य व्यक्ति बेवजह घर से ना निकले पूरी सतर्कता के साथ निकले वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।