विजयराघवगढ़ में मकान का ताला तोडक़र 90 हजार के जेवरात ले गए चोर

कटनी, यशभारत। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कारीतलाई में किन्हीं अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोडक़र करीब 90 हजार रूपए का मसरूका पार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वारदात के संबंध में बताया जाता है कि विगत 14-15 फरवरी की दरम्यानी कारीतलाई निवासी प्रतीक्षा शुक्ला पति प्रशान्त शुक्ला के घर पर ताला लगा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया और सोने चांदी के जेवर पार कर दिए। जिसकी कीमत 90 हजा रूपये आंकी गई है। पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।
दुबे कॉलोनी से एक्टिवा चोरी
कोतवाली अंतर्गत दुबे कालोनी गली नंबर 2 में किन्हीं अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक एक्टिवा पार कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि दुबे कालोनी निवासी रामगोपाल स्वामी पिता स्व. रामनरेश स्वामी की एक्टिवा क्रमांक एमपी 21 एमजी 7042 विगत 14 फरवरी की शाम करीब 6 बजे घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने एक्टिवा पार कर दी। जिसकी कीमत करीब 14 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
स्लीमनाबाद स्टेशन के बाहर से बाइक चोरी
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्लीमनाबाद स्टेशन के बाहर ग्राम बंधी में विगत 8 फरवरी को किन्हीं अज्ञात चोरों ने एक मोटर साइकिल पार कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया ग्राम बंधी के वार्ड नंबर 7 हाई स्कूल के पीछे निवासी सुमित सैनी पिता राजकुमारी सैनी की मोटर साइकिल क्रमांक एम पी 21 एम के 7571 हीरो पेशन प्रो विगत दिवस खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। बाइक की कीमत करीब 35 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।