लंदन में पाकिस्तान के पू़र्व पीएम नवाज शरीफ पर हमला, अज्ञात व्यक्ति ने फेंका फोन, बॉडीगार्ड घायल

इस्लामाबाद। लंदन में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक कार्यकर्ता द्वारा हमला किए जाने सूचना है। बताया जा रहा है कि इस हमले में नवाज शरीफ के गार्ड जख्मी हो गए। यूके पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने जानकारी दी है। पाकिस्तानी पत्रकार के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर वर्तमान पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लंदन में हमला किया।
इमरान की पार्टी पर हमला कराने का आरोप
पाकिस्तान स्थित डिजिटल मीडिया, फैक्ट फोकस से जुड़े पत्रकार अहमद नूरानी ने ट्विटर पर लिखा, “पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में एक पीटीआई कार्यकर्ता ने हमला किया है। पाकिस्तान में पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि अब पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं। शारीरिक हिंसा को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता है। पीटीआई को अब एक उदाहरण बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी साझा किया कि हमले में शरीफ का गार्ड घायल हो गया। ब्रिटेन में अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे।