रेलवे स्टेशन में चप्पे- चप्पे की तलाशी, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेल पुलिस सतर्क
कटनी। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के अलावा पड़ने बाले त्यौहारो के मद्देनजर कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और परिसर में जीआरपी,व आर पी एफ पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर तालाशी ली गई । रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस ने डॉग स्कवॉड और बमरोधी दस्ते ने संयुक्त तौर पर तलाशी अभियान चलाया।
शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर समय-समय पर आरपीएफ और जीआरपी सुरक्षा के मद्देनजर तलाशी अभियान चलाया जाता है। शनिवार की शाम भी इन सुरक्षाकर्मियों ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, रेल परिसर, प्लेटफार्म, ट्रेनों, वेटिंग हॉल, रेलयात्रियों के माल-सामान की तलाशी ली गई। वहीं बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवॉड ने हर संदिग्ध यात्रियों के माल-सामान, पार्सल, ट्रेनों में सीटों के नीचे हर जगह जांच की। वहीं हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई और उसके माल-सामान की तलाशी ली। हालांकि सुरक्षाकर्मियों को जांच में कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
रेलवे प्लेटफॉर्म में सुरक्षा बढ़ाई गई
जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने मीडिया से बातचीत में कहा की वैसे तो जीआरपी व आरपीएफ रेल परिसर की सुरक्षा चौकस रहती है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर व रक्षाबंधन के अलावा त्यौहारों भी इन दिनों चल रहे है इसी को लेकर आज हमने विशेष अभियान चलाया हैं अभियान निरंतर जारी रहेगा आज भी मुड़वारा स्टेशन के अलावा अन्य संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग की जाएगी । त्यौहारों के मद्देनजर पर विशेष सुरक्षा बरती जा रही है।