
जयपुर में पति की गैरमौजूदगी में परिचित युवक के घर में घुसकर महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। नशीला पेय पिलाकर नशे की हालत में पीड़िता से दुष्कर्म किया गया था। जिसके बाद डरा-धमकाकर बदनाम करने की धमकी देकर आरोपी देहशोषण करने लगा। तीन महीने की प्रेग्रेंट पीड़िता की शिकायत पर शनिवार रात मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि नींदड मोड हरमाड़ा निवासी 25 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अजय उनका परिचित है। वह पति के साथ रोड नंबर-6 मुरलीपुरा में रहती थी। करीब 3 साल पहले आरोपी अजय उसके घर पर आया। पति की गैरमौजूदगी में घर आए अजय ने उसे साथ लाया नशीला पेय ऑफर किया। कुछ मिलने होने का पता नहीं होने पर उसने पी लिया। कुछ देर बाद वह नशे की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। होश में आने पर किसी को बताने पर डराया-धमकाया। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर पति की गैरमौजूदगी में देहशोषण करता रहा। वह करीब साढ़े तीन महीने की प्रेग्नेंट है। आरोपी अजय कॉल कर उसको शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।