रीवा में लगातार बारिश ने बरपाया कहर : जल भराव में फंसे सैकड़ो लोगों को किया गया रेस्क्यू, डिप्टी सीएम ने कहा – स्थिति नियंत्रण में, लोग नदी नालों से रहे दूर

रीवा lजिले में एक बार फिर आफत की बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. निचली बस्ती और कई कालोनियां तालाब मे तब्दील हो चुकी हैं. शहरी इलाकों में तक जल भराव से एसडीआरएफ ने बोटों को सड़कों पर उतार दी हैंl फिलहाल अनेक लोगों को रेस्क्यू किया गया है| राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम, मध्य प्रदेश शासन ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लोग नदी नालों से दूर रहे राहत और बचाव कार्य जारी है l
रीवा में बीते बुधवार से लगातार बारिश हो रही है. तकरीबन 24 घंटे से अधिक हो गए लेकिन आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं और नदियों का जल स्तर भी तेजी बढ़ना शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक बाणसागर बांध के 16 गेटों में से 8 गेट खोल दिए गए हैं।इसकी वजह से टमस और अन्य सहायक नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। जिले में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इससे एक बार फिर हालात बिगड़ने की आशंका है। भारी बारिश के कारण तमाम नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग रीवा एवं पर्यटन विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि सैलानी किसी कीमत पर जलप्रपातों में न जाए। भारी बारिश के कारण जलप्रपात का जलस्तर बढ़ा है. स्थिति गंभीर है। तराई अंचल में भी पानी घुस गया है। और पुलों पर पानी बह रहा है। प्रशासन की मौजूदगी कम दिखाई दे रही है. भारी बारिश के कारण,।कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
जिले के सगरा थाना अंतर्गत ग्राम सथनी में बन रही एक अस्पताल में अचानक बाढ़ आने के कारण वहां अस्पताल का निर्माण कर रहे कई कर्मचारी फस गए थे सूचना मिलने पर पुलिस सहित एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। लोगों को सावधानीपूर्वक बहार निकाला गया। तो वहीं निराला नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास में फसे लगभग 45 छात्रों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला।
छात्रावास कें अंदर लगभग 5 फीट पानी घुस गया था जिसके कारण छात्र बाहर नहीं निकल पा रहे थे। वहीं
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड 36 के एक घर की सीढ़ी गिरने से घर मे फसे सात लोगों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।
आपको बता दे की रीवा में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते पूरी तरह आवागमन बाधित हो चुका है और साथ ही जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है लोगों के घरों के अंदर पानी भरने लगा है। निराला नगर में कुछ घरों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। घरों का सामान तैरने लगा है और लोगों को जीवन यापन में दिक्कत हो रही है। वहीं जिला प्रशासन के सामने बाढ़ जैसी स्थिति से निपटना चुनौती बना हुआ है। लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान नदी-नालों के पास न जाएं, और जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद लें।
वहीं मऊगंज जिले में कल देर रात तक हुई मूसलधार बारिश का कहर देखने को मिला है, ढाबा तिवरियान गांव में हरिजन परिवारों के आशियाने पूरी तरह से ताबह हो गए। मौके पर पहुंचे कलेक्टर संजय जैन ने बारिश के कारण गिरे हुये और गिरने की कगार में पहुँचने वाले लगभग 47 घरों को प्रशासन ने कि चिह्नित कर खाली करवाया है, मिट्टी के कच्चे घरों के साथ-साथ लोगों का घरेलू सामान, अनाज, बर्तन, कपड़े और राशन तक तबाह हो चुका है। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है कई परिवार अब खुले आसमान के नीचे रातें गुज़ारने को मजबूर हैं। आज सूरज देवी के दर्शन के बाद लोगों ने राहत की सांस ली हैl







