रीवा जलप्रपात में समा गया एयरफोर्स का जवान : दोस्तों के साथ आया था पिकनिक मनाने…. रेस्क्यू टीम जुटी

रीवा lजिले का क्योंटी जलप्रपात, जो है तो पर्यटन स्थल, लेकिन वह हादसों का पीक पॉइंट बन गया है,जानकारी के मुताबिक प्रयागराज से आधा एयर फ़ोर्स के जवान जो रविवार को पिकनिक मनाने क्योंटी जलप्रपात आए हुए थे, जहाँ एक एयरफोर्स का जवान जो राजस्थान में पदस्थ था, वह अपने साथियों के साथ क्योटी जलप्रपात घूमने आया हुआ था, और नहाने के दौरान वह गहरे पानी में समा गया।
घटना कि जानकारी लगते ही मौक़े पर रीवा एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीम पहुंची, जहाँ पानी में डूबे जवान के शव कि तलाश कि जा रही है। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के पांच जवान जो क्योंटी जलप्रपात देखने बीते कल यानि रविवार को शाम 4:00 बजे के आसपास घूमने आए हुए थे, जहाँ सभी जवान जल प्रपात कि तरफ बहने वाली नदी में नहा रहे थे, उसमे एक जवान का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। बताया जा रहा कि मृतक जो एयर फोर्स का जवान है। उसका नाम बृजेंद्र यादव है। जो की राजस्थान में पोस्टेड था और ट्रेनिंग करने के लिए प्रयागराज यू पी आया हुआ था जो क्योंटी जलप्रपात में हादसे का शिकार हो गया है। फिलहाल जवान के शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मौक़े पर एयर फ़ोर्स के अधिकारी भी दल बल के साथ पहुंच गए है, जहाँ नदी में डूबे जबान कि तलाश कि जा रही है।
आपको बता दे कि इस समय बारिश का दौर है जहाँ ज्यादा से ज्यादा लोग पिकनिक मनाने क्योंटी जलप्रपात आते है खास तौर पर रविवार छुट्टी के दिन, जहाँ सुरक्षा कि कोई व्यवस्था न होने से साल दर साल लगातार क्योटी जलप्रपात में लोग हादसे का शिकार हो जाते है उनकी जल समाधि हो जाती है। कोई पुख्ता इंतजाम न होने से हादसे पर हादसे होते है लेकिन रीवा जिला प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है।







