राखी में घर आई बहन की उठी अर्थी : कचरा फेंकते समय खेत में बिखरे वायरों से लगा करंट, क्षेत्र में हड़कंप
बरेला के लौहकरी में हृदय विदारक घटना, सहम गए लोग

जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना अंतर्गत राखी के पावन त्योहार पर घर आई बहन की अर्थी उठी तो परिजन चीख पड़े। इसी घर से बहन की डोली विदा की थी और अब अर्थी उठाते वक्त परिजनों की जो हालत थी वह शब्दों में बयां करना मुश्किल है…..! पूरा मामला ग्राम लोहकरी का है। जहां घर की सफाई करते वक्त बहन घर के पीछे ही खेत में कचरा फेंकने गई थी, जहां खेत में बिखरे बिजली के नंगे तारों को टच करते ही पीडि़ता झुलसकर नीचे गिर पड़ी। जहां उसकी मौत हो गयी।
जानकारी अनुसार पुलिस को मोतीलाल मरावी 55 वर्ष निवासी ग्राम लौहकरी टिकरी ने बताया कि उसकी पत्नी लीला बाई एवं बेटी विनीता घर पर साफ सफ ाई कर रही थीं उसी समय घर से कचरा फैकने बाहर खेत में निकली थी। जिसमें लोहे की तार फैंसिंग हुयी है । खेत में गर्मी में उड़द की फसल थी। लेकिन बेटी को नहीं मालूम था। खेत में लगे फैंसिंग में बिजली के नंगे तार टंगे थे। जिसमें करंट था, कचरा फैंकते समय बेटी बिनीता बाई ने तार को टच कर दिया। जिससे करंट लगने से उसकी बेटी बिनीता बाई मरावी पति राजेन्द्र कुमार 35 वर्ष की मौत हो गयी है, सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।