रांझी में पेट्रोल पंप कर्मी से 12 हजार की लूट : बुलेट सवार नकाबपोशों ने चलती बाइक में धक्का मारकर छीना बैग

जबलपुर, यशभारत। रांझी में दरमियानी रात बुलेट सवार लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मी का रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पूरा मामला व्हीकल मोड़, हनुमान मंदिर के पास का है। पीडि़त कर्मी अपनी नौकरी कर घर लौट रहा था, तभी उसका पीछा कर रहे बुलेट सवारों ने कर्मी की बाइक में लात मारी जिससे वह वाहन समेत पांच फिट दूर जा गिरा। जिसके बाद बुलेट सवारों ने बैग छीना और चलते बने। पीडि़त जैसे-तैसे उठा और सीधे थाने पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ललित मांझी निवासी करौंदी 30 वर्ष ने बताया कि वह पेट्रोल पंप कर्मचारी है। दरमियायनी रात अपने घर जा रहा था। तभी बुलेट से तीन आरोपी उसका पीछा करते हुए दिखे। पहले तो उसने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब बुलेट सवार उसकी चलती बाइक के साथ ही चलने लगे तो वह ठिठक गया और अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी।
लात मारकर गिराया
पुलिस ने बताया कि पीडि़त जैसे ही व्हीकल मोढ़ हनुमान मंदिर के पास पहुंचा आरोपियों ने उसकी बाइक में जोरदार लात मारी। जिससे वह औधे मुंह गिर गया और घायल हो गया। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपियों ने उसके रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए।
रुपए और कीमती कागजात थे
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में घर और ऑफिस के कुछ कीमती कागजात थे। साथ ही 12 हजार रुपए कैश रखे हुए थे। जिसे लेकर आरोपी फरार हो गए।
रूट के सीसी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मामला दर्ज होने के बाद ही पुलिस लगातार पूरे रुट के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की मानें तो आरोपियों ने पूरी रैकी कर, योजना बद्ध तरीके साथ पूरी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है।