रंजिशन कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार : युवक अस्पताल में भर्ती, आरोपी अभिरक्षा में

जबलपुर, यशभारत। खमरिया में पुरानी रंजिश को लेकर पीडि़त युवक के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर, आरोपी ने बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं मुस्तैद पुलिस ने प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सुनील ठाकुर उर्फ बाली गोंड़ 26 वर्ष निवासी मढिय़ाटोला पिपरिया ने बताया कि वह अपने घर के पास में था तभी बुट्टन ठाकुर अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुये कहा आज जान से खत्म कर दूंगा और कुल्हाड़ी से हमलाकर माथे में हमला कर दिया। गठित टीम द्वारा सरगर्मीसे तलाश करते हुये आरोपी बुट्टन ठाकुर 45 वर्ष निवासी मढिया टोला पिपरिया को अभिरक्षा में लेते हुये कुल्हाडी जब्त करते हुये आरोपी को आज मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।