जबलपुर

शराब की बोतल छोड़ गए ईमानदार चोर ,संगम कॉलोनी में चोरी की घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा

  जबलपुर यश भारत।भले चोरी दो नंबर का सबसे असमाजिक पेशा है हो, परंतु चोरी में भी कभी- कभी ईमानदारी देखने को मिल जाती है और ये बातें चोरों की दुनिया की ईमानदारी की मिसाल बन जाती है। क्या आपने सुना है कि कोई चोर चोरी करने किसी सूने घर में घुसें हो और बेशकीमती शराब की बोतलें छोड़कर पूरे घर को लूट कर चले गए हों। ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना अंतर्गत संगम कॉलोनी में हुआ जहां पर एक परिवार घर से बाहर गया हुआ था जहां पर कुछ चोरों द्वारा सूना घर पाकर धावा बोल दिया और घर से लाखों की चोरी कर ली। पूरी घटना घटे एक सप्ताह बीत गया परंतु चोरी से ज्यादा चोरों के ईमानदारी की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैली हुई है और होना भी लाजिमी था क्योंकि चोरों ने घरों से लाखों का माल साफ तो कर दिया परंतु पास में ही रखी शराब की बेशकीमती बोतलों को वहीं छोड़ दिया जिसके बाद पूरे क्षेत्र में इस बात को लेकर हास्य का माहौल बना रहा और लोग चोरों के ईमानदारी की मिसाल देते रहे। और चोरों की तारीफ में कहते रहे कि “यार ये चोर तो बड़े ईमानदार समझ में आए, चोरी तो की पर शराब की इतनी महंगी बोतलें छोड़ गये।

IMG 20240111 WA0045 1

 

क्या है मामला-दो जनवरी को कोतवाली थाना अंतर्गत सूने घर में चोरों ने मौका पाकर धावा बोल दिया था। इस दौरान घर से लाखों का सामान और नगदी भी चोरी चली गई है । कड़ाके की ठंड के चलते शहर में चोरों की एक गैंग जमकर सक्रिय हो गई है और लगातार सूने घरों की रेकी करके उन्हें अपना निशाना बना रही है। इसी कड़ी में संगम कॉलोनी स्थित एक परिवार के घर में चोरी की एक वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालिक अपनी बेटी और दामाद से मिलने इंदौर गए थे अचानक पड़ोसियों से सूचना प्राप्त हुई की घर का ताला टूटा हुआ है । इसके बाद पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस द्वारा चोरी की वारदात का होना पाया गया। 

 

Related Articles

Back to top button