मौत की दीवार:बुजुर्ग महिला की दीवार मे दबकर मौत, जर्जर मकान मे रहा रहे थे दंपति

जबलपुर मे जर्जर मकान की दीवार गिर जाने से बुजुर्ग महिला की उसमें दबकर मौत हो गई है। घटना हनुमानतल थाना क्षेत्र के खाई मोहल्ला की है जहाँ पर कि पुराने मकान में एक दंपति रहा करती थी।अचानक ही घर की दीवार गिरी जिसकी चपेट में 60 वर्षीय महिला आ गई। घटना के बाद महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना था और जर्जर भी हो चुका था। उसी मकान में बुजुर्ग महिला शरीफ अन्वी अपने पति के साथ रहा करती थी। तेज बारिश होने के चलते दीवार पानी से भीग गई थी और फिर भर-भरा कर गिर गई। बुजुर्ग महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक वह दीवार में दब चुकी थी। महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह महिला को बाहर निकाला और फिर जिला अस्पताल ले गए जहां पर की तकरीबन 1 घंटे के दौरान महिला की मौत हो गई।
हनुमान ताल थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में कई ऐसे मकान है जो कि जर्जर हो चुके हैं और लोग अभी उन मकानों में रह रहे हैं। घटना की सूचना के बाद नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर और तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा है। जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की तैयारी कर रहा है, तो वही ऐसे मकानों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो कि जर्जर हैं और लोग उस में रह रहे हैं।