जबलपुरमध्य प्रदेश

मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में पाखंड फैलाकर देश की लाखों जिंदगियों को निगलने का काम किया : रेखा चौधरी 

 

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/भाजपा और मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में पाखंड फैलाकर आपदा को पहले अवसर और फिर उत्सव के रूप में लेते हुए बगुला भगत और पाखंडी सियार बनकर देश की लाखों जिंदगियों को निगलने का काम किया है। इस भीषण महामारी के दौर में किसी पालक की तरह देश की जनता को बचाने के बजाय उन्होंने जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई से भाजपा नेताओं, अस्पताल माफियाओं और पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम किया है।

यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव व सागर जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने भाजपा की सागर लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के उस बयान पर पलटवार के रूप में कही है जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को कोरोना के समय देश की जनता का पालक कहकर उनकी महिमामंडित करने का प्रयास किया है।

कांग्रेस नेत्री रेखा चौधरी ने कहा कि सागर समेत पूरे देश की जनता को कोरोना का वह दर्दनाक समय याद करना होगा जब हमारे नाते रिश्तेदार दवाइयों, इंजेक्शन और ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे। इनके अभाव में देश में लाखों जानें जा रही थी। उस समय प्रधानमंत्री ने पीड़ितों को मदद करने की जगह रोजी रोटी से हाथ धो बैठे हजारों लोगों को रोजगार और भोजन उपलब्ध कराने के बजाय सैकड़ों – हजार किलोमीटर तक भूखे- प्यासे सड़कों पर पैदल भागने को मजबूर किया। स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओ की कमी से अस्पताल लाशें उगल रहे थे और शमशान चिताओं के दावानल बन गए थे। और इस सबके बाद अब वैक्‍सीन के दुष्प्रभावों को देश की जनता भुगत रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे दौर में प्रधानमंत्री आपदा में भी धन कमाने का अवसर तलाश लाए। पीएम केयर फंड के नाम पर प्रशासन पर दवाब बनाकर विभिन्न सरकारी विभागों के माध्यम से छोटे और मध्यम व्यापारियों से जबरिया रूप चंदा वसूल किया गया तथा सरकारी कर्मचारी और अधिकारीयों की तनख्वाह में से जबरदस्ती पैसा काट कर उन्हें भी नहीं छोड़ा।

कांग्रेस नेत्री रेखा चौधरी ने अपने आरोपों में आगे कहा कि भाजपा और मोदी सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर कई बड़ी और फर्जी कंपनियों से अरबों रुपए चंदा लेकर नकली वेक्सीन, दवाईयां और इंजेक्शन बिकवाकर लाखों लोगों के घर उजड़वा दिए।

कांग्रेस नेत्री रेखा चौधरी ने सागर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के समर्थन में स्थानीय बरियाघाट, पुरव्याऊ काकागंज वार्ड में जनसंपर्क के दौरान प्रबुद्ध जनता से यह दर्दनाक समय याद रखते हुए मोदी और भाजपा की दरिंदगी का हिसाब वोट की ताकत से लेकर उन्हें सबक सिखाने का आव्हान किया है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button