
जबलपुर यश भारत। थाना भेड़ाघाट के नये थाना भवन का लोकार्पण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक आर.आर.सिंह परिहार , कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में किया गया।उल्लेखनीय है कि राज्य योजना आयोग, मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस विभाग के लिये वर्ष 2018-19, में भेडाघाट थाना भवन की स्वीकृति दी गयी थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं मौजूद-थाना भवन भेडाघाट जिला जबलपुर का निर्माण कार्य 113.86 लाख रूपये की राशि से 6338 वर्गफीट क्षेत्रफल मे किया गया है। जिसमें भूतल का निमार्ण 3781 वर्ग फुट एंव प्रथम तल का निमार्ण 2557 वर्ग फुट है। नवनिर्मित थाने के भूतल में थाना प्रभारी कक्ष, एच.सी.एम. कक्ष, आरर्मोरी , मालखाना, हवालात, चाईल्ड हैल्प लाईन कक्ष, महिला हैल्प डैस्क, स्टोर रूम आदि का निमार्ण किया गया है एवं प्रथम तल में कॉन्फ्रेंस हाल, सी.सी.टी.एन.एस. सर्वर रूम, वायरलैस रूम, पुरूष एवं महिला बैरिक का निमार्ण किया गया है। निमार्ण के दौरान मूल भूत सुविधाओं के साथ भव्य पोर्च, दिव्यांगो हेतु रैम्प की व्यवस्था भी की गयी है।
– थाना भेडाघाट के नये थाना भवन के लोकार्पण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, म.प्र. पुलिस हाउसिंग बोर्ड के परियोजना यंत्री डी.के. बर्मन, सहायक यंत्री मजहर खान, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा, थाना प्रभारी भेडाघाट प्रसन्न कुमार शर्मा , थाना प्रभारी चरगवॉ उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा तथा क्षेत्रिय गणमान्य नागरिक तथा थाना भेडाघाट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।नये भवन के लोकापर्ण के अवसर पर सभी अधिकारियों ने थाना भवन के आसपास फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गये।